Saugandh Mujhe Iss Mitti Ki Song Lyrics Hindi
YouTube पर Sukhwindar Singh, Shashi Suman का नया गाना बड़ी आसानी से Saugandh Mujhe Iss Mitti Ki आ चुका है. इस गाने को Prsoon Joshi ने लिखा और Shashi- Khushi ने म्यूजिक दिया है. Saugandh Mujhe Iss Mitti Ki Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.
गाना: सौगंघ मुझे इस मिट्टी की
फिल्म: पीएम नरेन्द्र मोदी
गायक: सुखविंदर सिंह, शशि सुमन
गीतकार: प्रसून जोशी
संगीतकार: शशि-खुशी
Saugandh Mujhe Iss Mitti Ki Song Lyrics in Hindi
अगर आप गाने के दीवाने है और अगर आपको Saugandh Mujhe Iss Mitti Ki Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
मेरी धरती मुझसे पूछ रही
कब मेरा कर्ज़ चुकाओगे
मेरा अम्बर मुझे पूछ रहा
कब अपना धर्म निभाओगे
मैंने वचन दिया भारत माँ को
तेरा शीश नहीं झुकाने दूंगा
सौगंघ मुझे इस मिट्टी की
मैं देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं झुकने दूंगा..
वो जितने अँधेरे लायेंगे
मैं उतने उजाले लाऊंगा
वो जितनी रात बढ़ाएंगे
मैं उतने सूरज उगाऊँगा
इस छल फरेब की आँधी में
इस छल फरेब की आँधी में
ये दीप नहीं बुझने दूंगा
सौगंघ मुझे इस मिट्टी की
मैं देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं झुकने दूंगा..
ये देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं झुकने दूंगा
ये देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं झुकने दूंगा
वन्दे मातरम्
Music Video of Saugandh Mujhe Iss Mitti Ki