Meri Aashiqui Song Lyrics in Hindi – Arijit Singh, Palak Muchhal

by :

मेरी आशिकी Meri Aashiqui Song Lyrics Hindi
YouTube पर Arijit Singh, Palak Muchhal का नया गाना बड़ी आसानी से Meri Aashiqui आ चुका है. इस गाने को Mithoon, Irshad Kamil ने लिखा और Mithoon ने म्यूजिक दिया है. Meri Aashiqui Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
मेरी आशिकी YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.

Song : Meri Aashiqui Lyrics
Singer : Arijit Singh, Palak Muchhal
Music : Mithoon
Lyrics : Mithoon, Irshad Kamil

Meri Aashiqui Song Lyrics in Hindi

अगर आप मेरी आशिकी गाने के दीवाने है और अगर आपको Meri Aashiqui Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.

Advertisements

तू मुझे छोड़ जाये
ये नहीं हो सकता साथिया
मेरी बातों में तेरा जिक्र सदा
मेरी याद में तेरी फिक्र सदा
मैं जो भी हूँ तुम ही तो हो
मुझे तुमसे मिली अपनी अदा

क्यूँकी तुम ही हो अब तुम ही हो
जिंदगी अब तुम ही हो.. वो ओ..
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तुम ही हो, तुम ही हो
अर्ज भी मेरा मर्ज भी
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तेरे लिए ही जिया मैं
खुद को जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे गमो को दिल से निकाला
मैं जो मिट भी गया तो वजूद मेरा
सदा तुझमें रहे जिंदा हम्म..

Advertisements

क्यूँ की तुम ही हो अब तुम ही हो
जिंदगी अब तुम ही हो.. वो ओ..
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तुम ही हो, तुम ही हो
जिंदगी अब तुम ही हो.. वो ओ..
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

Music Video of Meri Aashiqui

Slide Up
x