माँ Maa Song Lyrics Hindi
YouTube पर Ankit Tiwari का नया गाना बड़ी आसानी से Maa आ चुका है. इस गाने को Prince Dubey ने लिखा और Ankit Tiwari ने म्यूजिक दिया है. Maa Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
माँ YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.
गाना: माँ
फिल्म: रोमियो अकबर वाल्टर
गायक: अंकित तिवारी
गीतकार: प्रिंस दुबे
संगीतकार: अंकित तिवारी
Maa Song Lyrics in Hindi
अगर आप माँ गाने के दीवाने है और अगर आपको Maa Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.
धुप जब सताए
आँचल से धक लेती हो
चोट जब भी आये
संग मेरे रो देती हो
ताबीज जो मैं निकाल दूं
परेशां हो जाती हो तुम
किसी की बुरी नज़र लग जायेगी
प्यार से बताती हो तुम
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
कहना तेरा जो ना मानु
इक अजीब सा दर्द होता है
आँखें भले ही ना रोयें
पर दिल ये मेरा रोता है
मुझे भी फिकर तेरी है माँ
पर मैं कहता नहीं
तेरा यूँ चुप रहना माँ
अच्छा मुझे लगता नहीं
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो