Kartootein Lyrics in Hindi – Setters

by :

Kartootein Lyrics in Hindi – Setters Movie Song
YouTube पर सुखविंदर सिंह, रफ़्तार का नया गाना बड़ी आसानी से Kartootein आ चुका है. इस गाने को रफ़्तार, डॉक्टर सागर ने लिखा और सलीम-सूलैमन ने म्यूजिक दिया है.
Kartootein Song Lyrics Hindi में निचे दे रखा है तो आप वहा से लिरिक्स को पढ़े.
Kartootein YouTube Trending में नहीं है. अगर Views बात करे तो इस गानों को बहुत Millions Views मिलेंगे.

Song Detail

गाना: Kartootein
फिल्म: सेटर्स
गायक: सुखविंदर सिंह, रफ़्तार
गीतकार: रफ़्तार, डॉक्टर सागर
संगीतकार: सलीम-सूलैमन

Kartootein Song Lyrics in MP3

Kartootein Song Lyrics Hindi

अगर आप Kartootein गाने के दीवाने है और अगर आपको Kartootein Song Lyrics चाहिये और वो भी हिंदी में………… तो हम आपको Lyrics Provide करवा रहे है.

Advertisements
रफ़्तार..
या या या..
मेरी क़लम चलेगी, करम करेगी
करम लिखे ना शरम करेगी
क़लम की स्याही ज़ख़्म जो देगी
सही उसे ना मरहम करेगी
डूबा दवात में नोक को
मेरी नोक ये नोचती सोच को
मुझे सौ में से नब्बे लाके देगी
क़लम ये घर को चला के देगी
ऐसे ख़यालों में था
फँसा हुआ मैं सालों से
था मैं अनजान सा
ताक़त वाले पैसे वालों से
रोज़ रात में
क़लम हाथ में
रक्तचाप यानी बी पी बढ़ गयी
लीक हुवे पेपर तो
मेरी माँ की दही भी फीकी पड़ गयीभोले परिंदो को दाने चुगा के
हाए भोले परिंदो को दाने चुगा के
ये जो फ़रेबी जाल बिछा के

हो.. दाव लगा के बचने वाले
ये साज़िशों को रचने वाले
हिंदीट्रैक्स
परिश्रम करूँ या फिर सज्जन बनूँ
गाली एक जन को दूँ
या सारे सिस्टम को दूँ
परिश्रम करूँ या फिर सज्जन बनूँ
गाली एक जन को दूँ
या सारे सिस्टम को दूँ
जाने कितनों के घर टूटे
जाने किस किसको ये लूटें

करतूतें.. काली हैं काली
करतूतें.. शैतानियों के बलबूते
चालाकियों से लूटे लूटे लूटे लूटे..
करतूतें काली हैं काली
करतूतें शैतानियों के बलबूते
चालाकियों से लूटे लूटे लूटे लूटे..

जाग जाग के भाग भाग के
हाल पे हाल ज़माने का
सोए सोए कोई
बैठे बैठे जाने खेल कमाने का

Advertisements

हो जाग जाग के भाग भाग के
हाल पे हाल ज़माने का
सोए सोए कोई
बैठे बैठे जाने खेल कमाने का
कमाने का.. जाने ये खेल कमाने का
पढाने का.. दुनिया को पट्टी पढ़ने का

मैं ज्ञानी बनूँ, स्वाभिमानी बनूँ
या फिर लालच में लिपटी कहानी बनूँ
मैं ज्ञानी बनूँ, स्वाभिमानी बनूँ
या फिर लालच में लिपटी कहानी बनूँ

जाने कितनों के घर टूटे
जाने किस किसको ये लूटे

करतूतें.. काली हैं काली
करतूतें.. शैतानियों के बलबूते
चालाकियों से लूटे लूटे लूटे लूटे..
करतूतें काली हैं काली
करतूतें शैतानियों के बलबूते
चालाकियों से लूटे लूटे लूटे लूटे..

फटे हाल में
फ़ासें जाल में, फ़ासें जाल में
हाथों से अपने वो चरख़ा चलाते
धागों में अपने ग़ज़ब उलझाते

फटे हाल में
फ़ासें जाल में
गीदड़ थे बकरों के खाल में
जिनके पास में हर सवाल थे
वो बवाल थे

हाय अपने इरादों के ढेर लगाके
अपने ही सुर में वो सुर लगवाते

परिश्रम करूँ या फिर सज्जन बनूँ
गाली एक जन को दूँ
या सारे सिस्टम को दूँ
परिश्रम करूँ या फिर सज्जन बनूँ
गाली एक जन को दूँ
या सारे सिस्टम को दूँ

करतूतें.. काली हैं काली करतूतें..
शैतानियों के बलबूते
चालाकियों से लूटे लूटे लूटे लूटे..
करतूतें काली हैं काली
करतूतें शैतानियों के बलबूते
चालाकियों से लूटे लूटे लूटे लूटे..

ग़ुरूर अजेंटम
ग़ुरूर धंधा
ग़ुरूर देवों पैसा पैसा
ग़ुरूर साक्षात परम माफ़ीआ
तस्मये श्री गुरूवे नमः

करतूतें..

More Song You May Like
#
#
#
#

Music Video of करतूतें

Slide Up
x